Uttar Pradesh: श्रावस्ती जिले में तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
यूपी के श्रावस्ती में शनिवार देर रात तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी-मल्हीपुर पहुंचाया। वहां हालतक गंभीर देखते हुए दोनों को मेडिकल कालेज, बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया.
हादसा मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चिंता चौराहे पर हुआ। थाना क्षेत्र के ही भगवानपुर भैसाही गांव निवासी दिनेश कुमार (40) बाइक से माल्ही चौराहा आया था। वहां से वापस लौट रहा था। उसके साथ जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा (35) व उसका जीजा बहराइच जिले के थाना रिसिया क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर मोहरवा निवासी सिपाही लाल (40) भी था। चिंता चौराहे पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई.
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया
टक्कर इतनी तेज थी कि दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जितेंद्र और सिपाही लाल गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है, थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने इसके लिए लिखित पत्र दिया था। इसलिए, शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.