Uttar Pradesh: श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जमुनही के पास हुई. इस घटना में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई जिसके चलते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जमुनही के पास हुई इस घटना में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार, मृतक बुजुर्ग और बाइक सवार, दोनों ही बहराइच के रिसिया क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है.