श्रावस्ती : बाइक सवार युवक ने मासूम को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक बाइक सवार युवक ने एक मासूम बच्चे की बेहरमी में से पिटाई कर दी, इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भिनगा कस्बा का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल से आता है और मोटरसाइकिल खड़ी कर कर मासूम बच्चे पर पैरों से वार करता है.

Advertisement

दरअसल पूरी घटना 30 मार्च 2025 की बताई जा रही है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से आता है और उसे खड़ी करता है युवक को देखते ही मासूम बच्चा डरकर अंदर की तरफ भागने लगता है युवक बच्चे का पीछा करता है और उसे पकड़ कर बाहर ले आता है.

 

इसके बाद युवक बच्चे को सड़क पर पटक देता है और लातों से मारता है वीडियो में बच्चों के साथ की जा रही क्रूरता साफ देखी जा सकती है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे और युवक में रिश्ता क्या है और आरोपी युवक कौन है वीडियो देखकर जिले के लोग श्रावस्ती पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. क्षेत्रीय ग्रामीण का कहना है कि पूरे वायरल वीडियो का संज्ञान ले और उचित करवाई करें.

 

Advertisements