श्रावस्ती: हथिया कुंडा नाले के तेज बहाव में बाइक सवार बहा, ग्रामीणों ने बचाई जान…देखें Video

श्रावस्ती: जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश का असर दिखने लगा है. पहाड़ों से आए उफनते पानी के चलते हथिया कुंडा नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसी दौरान लक्ष्मणपुर निवासी मुन्नू नामक व्यक्ति नाले के डिप को पार कर रहे थे कि अचानक तेज बहाव में अपनी बाइक समेत बह गए.

Advertisement

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह उन्हें बचा लिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. हालांकि, पानी में डूबी बाइक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में गोताखोर बाइक की तलाश में जुटे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, नाले में पानी का बहाव इतना तेज है कि गोताखोर पानी में नीचे उतरने में असमर्थ हैं. ऐसे में वे रस्सियों के सहारे पानी के बहाव में बाइक की खोज कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

Ads

बरसात के मौसम में नेपाल और आसपास के पहाड़ों का पानी हथिया कुंडा नाले में आता है. इसके कारण दुर्गापुर केपी डिप पर पानी का बहाव बेहद तेज हो जाता है. हालांकि, फिलहाल पुलिया के ऊपर पानी नहीं है, लेकिन नीचे तेज रफ्तार से बह रहा है, जिससे लोगों को पार करने में भारी परेशानी हो रही है.

ग्राम प्रधान ने बताया कि इस डिप पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है. शासन से बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर एक व्यक्ति बह गया था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया.

Advertisements