श्रावस्ती: जिले के लालपुर महरी के मजरा लोनियन पुरवा निवासी महिला 25 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर भिनगा जंगल में सागौन के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भिनगा क्षेत्र के ग्राम लालपुर महरी के मजरा लोनियनपुरवा निवासी पूजा (38) के पति संगम की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है.
पति की मौत के बाद पूजा गांव के ही हिस्ट्रीशीटर मुल्ला चौहान के साथ पत्नी की तरह रहने लगी. 25 जुलाई को पूजा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जंगल गए गांव के ही कुछ लोगों को सागौन के पेड़ पर साड़ी के फंदे से एक महिला का शव लटका दिखा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने गांव आकर दी. मामले में पूजा के पूर्व ससुर अशर्फी चौहान की तहरीर पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला कि मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इस बारे में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है.