श्रावस्ती : जिले के गिलौला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसी के घर की छत के कुंडे से लटकता मिला. गिलौला थाना क्षेत्र के एकघरवा के ग्राम माजरे निवासी हिना (35) का निकाह 18 वर्ष पूर्व मोहम्मद हनीफ के साथ हुआ था. हिना के एक पुत्र मोइन (14) है.
हिना अपने पुत्र के साथ घर पर रहती थी, जबकि पति मोहम्मद हनीफ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। रात भोजन के बाद मोइन अपनी दादी के साथ उसके घर पर सोने चला गया.
सुबह छह बजे जब मोइन घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां का शव छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटक रहा है. मोइन के शोर पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना गिलौला पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया.
बाद में शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा. इस बारे में थानाध्यक्ष जय हरि मिश्रा ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.