उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे स्थित निरीक्षण भवन परिसर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां पानी में डूबा एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. यह शव निरीक्षण भवन परिसर में शराब भट्टी बस अड्डे के पास जलभराव में पड़ा मिला. शव की सबसे पहले जानकारी आम तोड़ने आए कुछ बच्चों को लगी, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना आसपास मौजूद ग्रामीणों को दी.
शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर इकौना के क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडे और कस्बा प्रभारी विशाल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जलभराव से बाहर निकलवाया और मौके का निरीक्षण किया.
प्रथम दृष्टया शव कई घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पहचान के लिए भिनगा स्थित मर्चरी हाउस में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त और मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है.