श्रावस्ती: ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पर ड्यूटी पर वापस लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में जान चली गई. सिपाही कजरी तीज मेले की ड्यूटी पर गया था और वहां से वापस लौट रहा था. इस दौरान उनकी बाइक अचानक डीजे लदे पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, सिपाही की असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के सिरसिया भिनगा मार्ग का है, जहां पर वन रेंजरी के पास एक सड़क हादसे में सिपाही संतोष चौरसिया की मौत हो गई. संतोष चौरसिया थाना क्षेत्र के बाबा विभूति नाथ मंदिर में कजरी तीज मेले की ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी बाइक डीजे लदे पिकअप वाहन से टकरा गई. 30 वर्षीय संतोष चौरसिया 2018 बैच के सिपाही थे, वह संत कबीर नगर के ग्राम सेमरा के रहने वाले थे और थाना सोनवा में तैनात थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मुकेश चंद्र उत्तम और सीओ यातायात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक सिपाही के शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, सिपाही की असामायिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी अधिकारी और कर्मचारी मृतक सिपाही के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement