उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती में मैनिहवा निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव उसी के कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे छत के कुंडे से लटका मिला. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची इकौना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, भिनगा क्षेत्र के नौशहरा निवासी शन्नो बेगम (19) का विवाह विगत 1 मई को इकौना क्षेत्र के ग्राम मदारा के मजरा मैनिहवा निवासी अजमेर अली के साथ हुआ था.
11 मई को अजमेर अली अपने पिता राजू बेहना के साथ मेहनत मजदूरी करने मुंबई चला गया था. ससुराल में शन्नो बेगम अपनी मां शाहज़हां के साथ अलग कमरे में रहती थी. वहीं मृतका की सास व देवर अलग कमरे में रहते थे. सुबह शाहजहां किसी काम से गांव में चली गई थी. इसी बीच शन्नो ने फोन पर अपनी बहन खुशबू व भाई अजमल से बात की. इसके बाद जब शाहजहां वापस लौटी तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था.
इस पर शाहजहां ने शन्नो की सास व देवर झांककर देखा तो छत के कुंडे से रेशम की डोरी के सहारे शन्नो बेगम का शव लटक रहा था. ग्राम प्रधान समीर मिश्रा ने इसकी जानकारी इकौना पुलिस को दी. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने शव को फंदे से उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.