Uttar Pradesh: श्रावस्ती के लक्ष्मननगर में एक विवाहिता का शव छत के कुंडे से लटका मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, लक्ष्मननगर निवासी एक विवाहिता का शव रात घर के बरामदे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला. सूचना पर जब तक सोनवा पुलिस पहुंचती परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया, पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.
बलरामपुर जिले के ललिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगिया कला निवासी रामस्वरूप ने अपनी पुत्री रेनू देवी (26) का विवाह छह वर्ष पूर्व सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मननगर निवासी राहुल यादव पुत्र माता प्रसाद से किया था रविवार को राहुल अपने माता-पिता के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.
इस दौरान राहुल ने रेनू से भी चलने को कहा, इस पर रेनू ने जाने से मना कर दिया। देर रात वापस आने पर राहुल व उसके माता पिता ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है, दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज न आने पर राहुल दीवार फांदकर अंदर गया और दरवाजा खोला, लाइट जलाने पर परिजनों ने देखा कि रेनू का शव बरामदे के छत में लगे कुंडे से साड़ी के फंदे से लटक रहा है.
परिजनों ने इसकी सूचना मायके सहित सोनवा पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने मृतका के पिता रामस्वरूप की तहरीर पर शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.