श्रावस्ती : तिलक समारोह की तैयारी के दौरान एचटी लाइन से टकराया पाइप, हादसे में टेंट कर्मी की हुई मौत

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. तिलक समारोह में टेंट लगाने के दौरान एक टेंट कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. टेंट कर्मी की मौत से उसके परिजनों का रो-रो का पूरा हाल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

श्रावस्ती जनपद में तिलक समारोह में टेंट लगाने के दौरान प्रेम कुमार वर्मा उम्र 45 वर्ष की एचटी लाइन में पाइप लगने से मौत हो गई. प्रेम कुमार वर्मा जो कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सरदारपुर के रहने वाले थे. वह जामुनानी गांव में कैलाश भार्गव के बेटे के तिलक समारोह में टेंट लगाने गए थे. दुर्घटना उस समय हुई जब वह ट्राली से टेंट का पाइप उतार रहे थे. इस दौरान पाइप बिजली लाइन से टकरा गया.

इस हादसे में प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीण ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकौ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements