श्रावस्ती : शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बना रहा था दवाब, युवती ने थाने में की शिकायत

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बहराइच के रिसिया क्षेत्र निवासी एक युवती का तीन वर्ष पूर्व बहराइच दरगाह मेले से दूसरे समुदाय के युवक ने अपहरण कर लिया. बाद में शादी का झांसा दे उसे दिल्ली ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. एक बच्ची के जन्म के बाद आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता किसी तरह कटरा क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंची तो मंगलवार को आरोपी इकौना से दुधमुंही बच्ची को छीन कर अपने साथ ले गया. पीड़िता ने मदद के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

दरगाह क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गल्ला मंडी निवासी सगीर अहमद पुत्र नसीम ने खुद को हिंदू व अपना नाम रमेश बताते हुए रिसिया क्षेत्र निवासी एक युवती से तीन वर्ष पूर्व परिचय बनाया था. आरोप है कि बहराइच के दरगाह मेला गई युवती का सगीर ने तीन वर्ष पूर्व अपहरण कर लिया. बाद में उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गया। जहां दुराचार करता रहा.

 

एक बच्ची को जन्म देने के बाद सगीर युवती पर धर्म परिवर्तन करने व नमाज पढ़ने का दबाव बनाने लगा. इसी बीच कुछ दिन पूर्व दिल्ली मजदूरी करने गए कटरा क्षेत्र निवासी एक परिचित के साथ युवती वापस कटरा घर लौट आई. मंगलवार को युवती कटरा निवासी युवक के साथ इकौना तहसील आई थी. यहां तहसील के निकट सगीर ने युवती की पिटाई कर उसकी दुधमुंही बच्ची को छीन कर जबरन अपने साथ ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements