श्रावस्ती: नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में, अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर मारा छापा…7 सील

श्रावस्ती: पचपेड़वा के निजी हेल्थ सेंटर में प्रसूता और नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. लापरवाही की इस घटना के बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ पचपेड़वा व आस-पास के क्षेत्रों में कई निजी अस्पतालों और क्लीनिकों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान बड़ी अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते सात अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया गया. दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो निजी अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई.

कई संचालक अपने अस्पतालों को बंद कर भाग निकले. जांच में मिशा क्लीनिक जुड़ीकुइया पचपेड़वा के साथ ही फातिमा पॉली क्लीनिक जुड़ीकुइया, पूर्वांचल हेल्थ केयर सेंटर, पुरानी बाजार पचपेड़वा, आइसा हेल्थ क्लीनिक जुड़ीकुइया पचपेड़वा, चंद्रा मौर्य क्लीनिक तुलसीपुर, आर्थो न्यूरो सेंटर हरनीडीह उतरौला व डॉ. राहुल क्लीनिक अवैध रूप से संचालित मिले. इनको स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया. सभी के संचालकों से अभिलेख मांगे गए हैं. एसीएमओ ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

अवैध क्लीनिकों में दवाओं का मिला भंडार

फातिमा पॉली क्लीनिक जुड़ीकुइया यूनानी पंजीकरण पर संचालित था, लेकिन जांच में भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं पाई गईं. क्लीनिक को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. अस्पताल में परिवार निवास कर रहा है, इसीलिए एक सप्ताह का समय देकर खाली करने का निर्देश दिया गया है. तब तक सीएचसी अधीक्षक इसकी निगरानी करेंगे. आयशा पॉली क्लीनिक जुड़ीकुइया में एलोपैथिक पंजीकरण न होने पर सील कर दिया गया. यहां भर्ती मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया गया.

Advertisements