उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के सिरसिया में पहाड़ी नाले के किनारे ग्रामीणों को झाड़ी में एक तेंदुए का शावक दिखा, मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शावक को जाल लगाकर रेस्क्यू कर वन कार्यालय भिनगा लाई, बाद में उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया गया.
सिरसिया क्षेत्र के बलनपुर-बसंतपुर के मजरा दूबेपुरवा निवासी ग्रामीण सुबह गेहूं के खेत गए थे, इस दौरान उन्हें गांव के पास स्थित पहाड़ी नाले के किनारे लगी झाड़ी में एक तेंदुए का शावक दिखा, दहशत में आए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. डीएफओ धनराज मीणा के नेतृत्व में पहुंचे रेंजर भिनगा नंद कुमार, एसडीओ वेद प्रकाश, डिप्टी रेंजर बलराम गौड़ ने वन कर्मियों व ग्रामीणों के साथ मिल कर तेंदुए की घेराबंदी की, और इसके बाद चारों तरफ जाल लगा कर उसको पकड़ लिया गया। बाद में उसे वन कार्यालय भिनगा लाया गया. डिप्टी रेंजर ने बताया कि पकड़ा गया नर तेंदुआ करीब डेढ़ वर्ष का है. उसका वन कार्यालय भिनगा में चिकित्सीय परीक्षण कराकर उसे जंगल में छोड़ा गया है.
तेंदुए के शावक को देख कर ग्रामीण दहशत में हैं ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओर भी तेंदुए होने की आशंका जताई है, वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है लोगों को वन्यजीवों के हमलों से बचाव हेतु जागरूक किया गया है.