श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती जिले के भिनगा जंगल में मां की तलाश में भटकता हुआ तेंदुए का शावक दिखा. उस दौरान सिरसिया से भिनगा लौट रहे कार सवारों ने उसकी चहलकदमी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सिरसिया क्षेत्र के ग्राम बलनपुर बसंतपुर के मजरा दूबेपुरवा में शावक दिखा था जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया था. यह वही शावक बताया जा रहा है.
सिरसिया क्षेत्र में तेंदुए का आना कोई नई बात नहीं है. क्षेत्र के ग्राम बैरिहवा में मंगलवार को तेंदुए ने गेहूं काट रहे एक ही परिवार के चार लोगों को झपट्टा मारकर घायल कर दिया था. खेत में छिपकर बैठे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह जमीन कला के पास स्थित पहाड़ी नाले की ओर चला गया था.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दूबेपुरवा से करीब डेढ़ वर्ष के तेंदुए के नर शावक को पकड़कर भिनगा जंगल में छोड़ा था. यह शावक अपनी मां की तलाश में जंगल में भटक रहा है. सिरसिया से भिनगा जा रहे कार सवारों को भिनगा जंगल के केन नाला पुल के निकट सड़क किनारे शावक टहलता हुआ दिखा.
कार की रोशनी के बाद भी वह काफी देर तक मार्ग किनारे ही घूमता रहा. उसका वीडियो बनाकर कार सवार लोगों ने वायरल कर दिया. इस बारे में रेंजर भिनगा नंदकिशोर यादव ने बताया कि जंगल में जानवर आ जाते हैं जिनकी निगरानी की जा रही है.