श्रावस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

श्रावस्ती: जिले में ग्राम पंचायत मोहनापुरवा निवासी करिश्मा (26) की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. करिश्मा के ससुरालीजनों ने बिना पुलिस व मायका पक्ष को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. किसी से मिली सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और मामले को पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची. मल्हीपुर पुलिस ने मामले की जांच चालू कर दी है.

इस दौरान परिजनों ने करिश्मा के हत्या के आरोप लगाए हैं. परिजनों के मुताबिक, दहेज के लिए करिश्मा की हत्या की गई है. गिलौला क्षेत्र के बगनहा केवटनपुरवा निवासी करिश्मा के पिता पृथ्वीराज ने घटना की सूचना मल्हीपुर पुलिस को दी. पुलिस ससुरालीजनों से पूछताछ में जुटी है. मायका पक्ष के लोगों ने बताया कि करिश्मा की शादी 6 साल पहले मोहनपुरवा निवासी रामू के साथ की गई थी.

आरोप लगाया कि करिश्मा की मौत के बाद सूचना न दिया जाना घटना को संदिग्ध बताता है. आशंका है कि करिश्मा की हत्या की गई है. करिश्मा के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं. करिश्मा की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस टीम मौके पर पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

Advertisements
Advertisement