श्रावस्ती पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा, 26 ग्राम स्मैक बरामद, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख रुपए

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है श्रावस्ती पुलिस ने श्रावस्ती जिले के अंटा तिराहे के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 लाख रुपए आंकी गई है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है कोतवाली भिनगा पुलिस टीम को अंटा तिराहे के पास करीब 50 मीटर दूर जंगल जानकी नगर की तरफ जाने वाले मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति मौके से भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया.

 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम काली प्रसाद पुत्र तिवारी बताया वह भरथा बेलभरिया थाना कोतवाली भिनगा का रहने वाला है. तलाशी के दौरान युवक के पास एक सफेद पॉलिथीन भूरे रंग का पाउडर (स्मैक) मिला , भिनगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक शमशाद अली, हेड कांस्टेबल तौसीफ खां,हेड कांस्टेबल रण विजय सिंह, कांस्टेबल हरि श्याम यादव मौजूद रहे.

Advertisements