Left Banner
Right Banner

श्रावस्ती : यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रिया को मिलेगी स्कूटी और टैबलेट, कैंसर पीड़ित पिता के लिए बेटी प्रिया ने लगाई थी डीएम से गुहार

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में कैंसर से जूझ रहे पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंची प्रिया पाठक ने डीएम को आपबीती सुनाई. डीएम ने न सिर्फ मदद का आश्वासन दिया बल्कि उसकी पढ़ाई व यूपीएससी की तैयारी में आर्थिक तंगी बाधा न बने इसके लिए उसे ई स्कूटी व टेबलेट दिलाने का भी भरोसा दिलाया.

भिनगा के ग्राम मोहम्मदपुर कला के मजरा शुकुलपुरवा निवासी संतोष कुमार पाठक कैंसर से पीड़ित हैं. शनिवार को तहसील समाधान दिवस में अपनी मां रेनू पाठक के साथ आईं प्रिया ने डीएम से आर्थिक सहायता दिलाने की गुहार लगाई थी. जिस पर डीएम ने कार्रवाई के लिए एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा को निर्देशित किया था.

 

इस दौरान फिर से कलेक्ट्रेट पहुंची प्रिया ने एक बार पुन: डीएम से जल्द पैसा दिलाने की गुहार लगाई. डीएम ने एडीएम को बुलाकर तत्काल औपचारिकता पूरी करने को कहा.डीएम ने प्रिया से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बीए फाइनल की छात्रा है. साथ ही लाइब्रेरी आकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. पिता की बीमारी व आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई व तैयारी दोनों प्रभावित है.

 

उसके लिए प्रतिदिन 60 रुपये किराया देकर पढ़ने व तैयारी करने आना मुश्किल है. इस पर डीएम ने एडीएम से प्रिया पाठक को आने-जाने के लिए ई स्कूटी व ऑनलाइन तैयारी करने के लिए टेबलेट दिलाने का निर्देश दिया. डीएम की दरियादिली देख प्रिया अपने आंसू न रोक सकी.

Advertisements
Advertisement