श्रावस्ती : कमरे में लटक रहा था बेटे का शव, लौटे पिता तो उड़ गए होश, जांच जुटी पुलिस

श्रावस्ती : एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला. सुबह वह घर पर अकेला था. जानकारी मिली तो घरवाले बिलख उठे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यूपी के श्रावस्ती में रविवार को एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला. घरवालों ने देखा तो रोना बिलखना शुरू हो गया। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोपुरा मोहल्ले की है. यहां के निवासी शिव कुमार सिंह उर्फ बब्बन ने बताया कि की पत्नी की मौत हो चुकी है. बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है. घर पर उसका बेटा आकाश (19) व दो बेटियां रहती हैं. दूसरा बेटा प्रकाश उर्फ गौधुर ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता है.

पिता काम पर गया था… मोहल्ले के बच्चों ने बताया

शिवकुमार ने बताया कि उसकी दोनों बेटियां अपनी बड़ी बहन के घर गई थीं. आकाश रविवार को घर पर अकेला था. वह घर से बाहर था। मोहल्ले के कुछ लड़कों ने आकर बताया कि घर पर आकाश का शव फंदे से लटक रहा है. भागकर पहुंचे तो देखा कि शव छत में लगे कुंडे में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisements