उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक निजी स्कूल की शिक्षका के द्वारा 5 साल के बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं बच्चे के पिता के द्वारा मामले की शिकायत की गई जिस पर स्कूल ने शिक्षकों को बाहर निकाल दिया है और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है.
पूरा मामला श्रावस्ती के जमुनहा बाजार का है जहां पर एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने 5 साल के बच्चे की पिटाई कर दी , बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले मामला जीनियस गेटवे पब्लिक स्कूल का है. पीड़ित बच्चे के पिता दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि उनका बेटा क्लास 1 में पड़ता है जब बच्चा घर लौटा और कपड़े बदलता समय उसके शरीर पर चोट के निशान दिखे बच्चा दर्द से कर रहा था रात में उसे बुखार भी आ गया पिता ने जब स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन से शिकायत की तो स्कूल प्रशासन ने आरोपी शिक्षका को नौकरी से निकाल दिया हालांकि बच्चे की गलती क्या थी यह नहीं बताया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पिता दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि किसी शिक्षक ने उनके बेटे के हाथ में गुरुवार को पेन भी चुभा दिया था लेकिन पिता का कहना है कि उस दिन किसी गलती पर ऐसा स्कूल के द्वारा किया होगा यह सोचकर उन्होंने शिकायत नहीं की थी.
मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया गया है.