श्रावस्ती: प्रधान शिक्षक के बेटे की मेहनत का उत्कर्ष, श्रावस्ती जिले का किया नाम रोशन

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में कंपोजिट विद्यालय तेंदुआ में प्रधान शिक्षक के पद पर तैनात अजय कुमार पाठक के पुत्र उत्कर्ष पाठक यूपीएससी 2024 के जारी परिणाम में 88वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने हैं, मौजूदा समय वह दिल्ली में दिल्ली अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह सिविल सेवा (दानिक्स) अधिकारी की ट्रेनिंग कर रहे हैं, उनके चयन पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

भिनगा निवासी उत्कर्ष पाठक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बहराइच में हुई, इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज दिल्ली से बीएससी ऑनर्स व आईआईटी दिल्ली से एमएससी की पढ़ाई की, इसके बाद वह ओएनजीसी मुंबई में नौकरी करने लगे, इस बीच उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी, यूपीएससी 2023 उत्तीर्ण करने के बाद वह दानिक्स में चयनित हुए, ट्रेनिंग के दौरान इन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी. मंगलवार को यूपीएससी 2024 के जारी परिणाम में 88वां रैंक हासिल कर वह आईएएस बने हैं, उनकी मां सुषमा पाठक गृहणी हैं.

जबकि बहन अनुष्का पाठक अभी बीएमएस कर रही हैं, उनके आईएएस बनने पर परिवार व रिश्तेदारों सहित जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, विदित हो कि श्रावस्ती जिला गठन के बाद 28 वर्ष में यह पहली उपलब्धि है, जब जिले के लाल ने आईएएस की परीक्षा पास की है.

Advertisements