श्रावस्ती : नकली नोट छापने वाले गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार, 35 हजार के जाली नोट, लैपटॉप और तमंचे के साथ पकड़ाया

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में नकली नोट छापने वाले गिरोह के सरगना जलील अहमद के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला मजिस्ट्रेट ने जलील अहमद के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है. जलील अहमद को 1 जनवरी 2025 को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 35,400 रुपये के नकली नोट बरामद किए थे, साथ ही एक लैपटॉप, देसी तमंचा, फर्मा और प्रिंटर भी बरामद किया था. इन उपकरणों का उपयोग जलील अहमद और उसके गिरोह द्वारा नकली नोट छापने के लिए किया जाता था.

 

पुलिस के अनुसार, जलील अहमद और उसके साथियों ने नकली नोटों के व्यापार में काफी समय से अपनी गतिविधियां चल रही थीं. उप निरीक्षक विशाल शुक्ला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बैंक नोट सिक्योरिटी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश को तेज़ करते हुए 17 फरवरी 2025 को आरोप पत्र तैयार किया, जिसे अगले ही दिन कोर्ट में दाखिल कर दिया गया था.

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी. इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष हरदत नगर, क्षेत्राधिकारी भिनगा और पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट ने 24 मार्च को जलील अहमद के खिलाफ रासुका के तहत निरुद्धी आदेश जारी किया. उसी दिन थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह ने जलील को बहराइच के जिला कारागार भेज दिया.

 

इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराधों को सख्ती से निपटा जाएगा और ऐसे गिरोहों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में इस प्रकार के अवैध कार्यों को रोकने में मदद मिल सके. पुलिस ने यह भी कहा कि यह मामला उच्च स्तर पर जांच के दायरे में रहेगा और कानून के मुताबिक पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement