श्रावस्ती: शोहदों की छेड़खानी से बचने के लिए किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, मां बोली- छेड़छाड़ से थी आहत

Uttar Pradesh: श्रावस्ती के इकौना के पटखौली कला के मजरा मौहारी निवासी एक किशोरी का शव रात उसके कमरे में लगे पंखे के सहारे दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला, सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची इकौना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किशोरी की मां ने गांव के दो युवकों पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, मां का कहना है कि, छेड़छाड़ से आहत होकर बेटी ने जान दी है.

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पटखौली के मजरा महौरी मिट्ठूलाल दो माह पूर्व मजदूरी करने दिल्ली गए थे, घर पर पत्नी श्रीमती व पुत्री रीमा (17) ही थीं, रीमा का शव मध्य रात कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटकता दिख, पुत्री का शव देख मां श्रीमती ने शोर मचाया तो मौके पर परिवार वाले भी पहुंच गए, परिवार वालों की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची इकौना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया. बाद में शव का पंचनामा भरा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा.

मां ने बताया कि, रीमा का विवाह तय हो गया था, 18 अप्रैल को तिलक व 30 अप्रैल को शादी होनी थी, रविवार शाम रेनू दवा लेने गई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में गांव के ही दो शोहदों ने रीमा से छेड़छाड़ की थी, घर लौटकर बेटी ने इसकी उन्हें दी थी, इससे पहले कि सुबह मनचलों के घर जाकर पूछताछ की जाती, रीमा ने फंदे से लटक कर जान दे दी.

मामले में मृतका की मां ने गांव के ही दो शोहदों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है, सीओ इकौना सतीश कुमार शर्मा का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है, पुष्टि हुई तो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Advertisements
Advertisement