श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के गिलौला के ग्राम बिलरवा में छत की ढलाई कर लौटते समय देर रात मिक्सर मशीन पर बैठे दो युवक अचानक नीचे गिर गए. दोनों घायल युवकों को सीएचसी गिलौला लाया गया. यहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया.
गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कोट मुबारकपुर निवासी राम सुहावन (35) मिक्सर मशीन लेकर बिलरवा गांव में छत की ढलाई करने गए थे। इस दौरान उनके साथ कई अन्य श्रमिक भी थे. वापस लौटते समय गिलौला धनुही मार्ग स्थित ग्राम राजापुर के पास मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण मिक्सर मशीन पर बैठे राम सुहावन व राकेश (20) गिरकर घायल हो गए. साथ में मौजूद श्रमिकों ने दोनों को सीएचसी गिलौला पहुंचाया.
सीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने राम सुहावन को मृत घोषित कर दिया। जबकि राकेश की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है.