श्रावस्ती : सड़कों पर बेलगाम जानवर बने काल! तिलक समारोह से लौटते वक़्त युवक की मौत

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र निवासी एक युवक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए मटेरा गया था वहां से वापस आते समय छुट्टा मवेशी से टकराने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया एंबुलेंस के माध्यम उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

पूरा मामला मल्हीपुर क्षेत्र का है जहां पर भगवानपुर भैसाही निवासी रामगोपाल (26) तिलक समारोह में शामिल होने के लिए मटेरा आए थे. वे बाइक से घर वापस लौट रहे थे. मटेरा चौराहे के पास उनकी बाइक के आगे जानवर आ गया जिससे टकरा कर रामगोपाल गिर गए और सड़क पर घिसटने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रामगोपाल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements