उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, दोनों युवक बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको रौंद दिया. हादसे में घायल एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन ओर चालक की तलाश कर रही है.
इकौना-भिनगा मार्ग पर भोजपुर पुल के पास शनिवार सुबह दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में 38 वर्षीय दिनेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश चंद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें पहले इकौना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है. घटना सुबह करीब 8 बजे की है.
दोनों युवक बाइक से गोंडा जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. मृतक दिनेश सोनी, पटना खरगौरा, भिनगा कोतवाली क्षेत्र का निवासी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच में जुट गई है. फरार वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है.