श्रावस्ती: संदिग्ध हालात में युवक ने घर में लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम…जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद में एक युवक द्वारा घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना खैरी तराई क्षेत्र की है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक घर में संतराम यादव का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान संतराम यादव के रूप में हुई है, जो लच्छीराम यादव का बड़ा बेटा था।

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार, संतराम मोहर्रम का मेला देखकर घर लौटा था। रात में भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए, संतराम रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

Ads

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजापुर चौकी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संतराम अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। इस घटना से पूरा परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है।

Advertisements