श्रावस्ती: जिले के कटरा में दो युवकों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया,जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के श्रीजोत गांव निवासी विशाल यादव (18) पुत्र मोती लाल उर्फ छन्नू यादव का इसी गांव निवासी अमन उर्फ बकरे पुत्र राम दुलारे वर्मा से किसी बात पर विवाद हो गया. काफी देर तक दोनों में कहासुनी होती रही. इस दौरान अमन घर के अंदर गया और चाकू ले आया.
उसने विशाल के पेट में चाकू घोंप दिया. चाकू के कई वार होने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में बाइक से ले जाकर घायल विशाल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया. इसके बाद युवक की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच से घायल युवक को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जाता है कि दोनों युवक एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. एक सप्ताह पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.