shreyas iyer sold in punjab kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है. पहले दिन तीसरी बोली स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर लगी और उन्होंने धूम मचा दी. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जमकर बोली लगाई.
आखिर में पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया. इस तरह श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, लेकिन कुछ देर बाद ही उनका रिकॉर्ड टूट गया. इसके बाद ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. वैसे अय्यर ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था. मिचेल को पिछले यानी 2023 सीजन में कोलकाता टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पिछली बार कोलकाता को बनाया था चैम्पियन
श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. तब फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 12.25 करोड़ रुपये दे रही थी. इस तरह इस बार उनकी कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता टीम को चैम्पियन बनाया था.
केकेआर टीम ने इस बार भी श्रेयस पर बोली लगाई, लेकिन वो 9.75 करोड़ से आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद दिल्ली और पंजाब के बीच खरीदने के लिए जमकर जंग चली. मगर आखिर में पंजाब टीम ने बाजी मार ली.
पंजाब ने अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीदा
इस सीजन की पहली पहली बोली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगी थी. मगर आखिर में उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अर्शदीप पिछली बार पंजाब में ही थे. तब उनकी कीमत 4 करोड़ रुपये थी.
नीलामी में अर्शदीप पर आखिरी बोली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 15.75 करोड़ रुपये की लगाई थी. इसके बाद ऑक्शनर मल्लिका ने पंजाब से RTM के लिए पूछा, तो उन्हें हां कर दी. फिर हैदराबाद को आखिरी बोली लगाने का मौका मिला, तो उन्होंने 18 करोड़ रुपये लगाई. फिर आखिरी बार पंजाब से RTM कार्ड इस्तेमाल करने के लिए पूछा, तो उन्होंने 18 करोड़ की कीमत पर अर्शदीप को खरीद लिया.
आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी (भारतीय रुपये में)
26.75 करोड़ – श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025)
24.75 करोड़ – मिचेल स्टार्क (KKR, 2024)
20.50 करोड़ – पैट कमिंस (SRH, 2024)
18.50 करोड़ – सैम करन (PBKS, 2023)
18 करोड़ – अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024)