भारतीय संगीत सदन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में अविवाहित युवतियां, विवाहित महिलाएं और दंपति तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. इनमें से सर्वश्रेष्ठ को गवरी, गणगौर और ईसर-गणगौर के खिताब से नवाजा जाता है. इस आयोजन की एक खास बात यह भी होती है कि प्रतिभागी पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक भी करते हैं, जिससे यह प्रतियोगिता और भी भव्य नजर आती है.
तीन श्रेणियों में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला सम्मान
1. गवरी प्रतियोगिता:
इस प्रतियोगिता में सोलह श्रृंगार से सजी युवतियां भाग लेती हैं. इस बार आरती शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि स्नेहा देवतवाल द्वितीय और हर्षिता करवा तृतीय स्थान पर रहीं.
2. गणगौर प्रतियोगिता:
इस प्रतियोगिता में विवाहित महिलाएं पारंपरिक गणगौर के रूप में सज-धजकर भाग लेती हैं. इस बार प्रिया मोगिया प्रथम स्थान पर रहीं, मोना आचार्य व मोनिका मील को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला और रोहिणी जांगिड़ तृतीय स्थान पर रहीं.
3. ईसर-गणगौर प्रतियोगिता:
इसमें दंपति पारंपरिक ईसर-गणगौर की वेशभूषा में शामिल होते हैं. इस साल अभिषेक कुमावत और संजू कुमावत ने प्रथम स्थान हासिल कर विजेता का ताज पहना.
सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां और पुरस्कारों की बरसात
प्रतियोगिता के विजेताओं को भारतीय संगीत सदन संस्थान की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, लक्की ड्रा के माध्यम से पांच महिलाओं को चांदी के सिक्के भेंट किए गए. कार्यक्रम में गायन व नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को भी विशेष उपहार दिए गए.
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस भव्य आयोजन में डॉ. पुल्कित गुप्ता एवं डॉ. साक्षी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. युवा नेता आशीष चौधरी ने अध्यक्षता की, जबकि डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. कल्पना गुप्ता, विनोद कुमार आचार्य और संगीत सदन के संरक्षक श्यामसुंदर मंत्री विशिष्ट अतिथि रहे.
सांस्कृतिक विरासत को संजोने का प्रयास
आयोजन के संयोजक मुरारी लाल गौड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास है, बल्कि महिलाओं को अपने पारंपरिक श्रृंगार और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ने का एक मंच भी प्रदान करता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं ने इसे अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया और इस तरह के आयोजनों को आगे भी जारी रखने की इच्छा जताई.
सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य कार्यक्रम में सीमा मेहरोलिया, घनश्याम सैनी और नीतूराज सिंह निर्णायक मंडल में शामिल रहे. कार्यक्रम में घनश्याम गौड़, शिवकुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर मंत्री, बनवारीलाल मोर, मनोज जोशी, पार्षद बबलू, प्रदीप आचार्य, भानुप्रकाश औदिच्य, असलम, प्रकाश दाधीच, सुनील माथुर, मधुसूदन पारीक, महेंद्र मिश्रा, मुकेश राजपुरोहित, श्यामसुंदर सैनी, कमल गौड़, रविकांत शर्मा, मिंटू गौड़, कृष्णा मंत्री, हेमा गट्टाणी, आरती सर्वा, अन्नपूर्णा कुमावत, उमा गौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.