शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन से ISRO चीफ से की बात… बताई प्रोग्रेस रिपोर्ट 

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री (गगनयात्री) शुंभाशु शुक्ला, जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक्सिओम-4 मिशन में हैं, उन्होंने 6 जुलाई 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष वी. नारायणन को फोन किया. इस बातचीत में शुक्ला ने ISRO की टीम को उनकी सुरक्षित अंतरिक्ष यात्रा के लिए धन्यवाद दिया. यह कॉल भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

शुंभाशु शुक्ला का ISS पर

Ads

शुक्ला भारत के उन चुनिंदा अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं, जो एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए हैं. यह मिशन ISRO और अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी एक्सिओम स्पेस के बीच हुए समझौते का हिस्सा है. शुक्ला ISS पर विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं, जो भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण हैं.

6 जुलाई 2025 की दोपहर को शुक्ला ने isro अध्यक्ष वी. नारायणन से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने isro की मेहनत और तकनीकी विशेषज्ञता की तारीफ की, जिसने उनकी सुरक्षित यात्रा को संभव बनाया. शुक्ला ने iss पर चल रहे प्रयोगों और गतिविधियों की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी.

isro अध्यक्ष की सलाह

isro अध्यक्ष वी. नारायणन ने शुक्ला के स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उन्होंने iss पर हो रहे वैज्ञानिक प्रयोगों और गतिविधियों के बारे में उत्सुकता दिखाई. नारायणन ने जोर देकर कहा कि शुक्ला को अपने सभी प्रयोगों और गतिविधियों का सटीक दस्तावेजीकरण करना चाहिए. यह भारत के गगनयान मिशन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और अनुभव प्रदान करेगा.

गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है, जिसका लक्ष्य भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा (Low Earth Orbit) में भेजना है. ISRO के अनुसार, शुक्ला का ISS अनुभव गगनयान मिशन की सफलता के लिए आधार तैयार करेगा. नारायणन ने कहा कि इन प्रयोगों से मिलने वाली जानकारियां भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को मजबूत करेंगी.

कॉल में शामिल प्रमुख अधिकारी

इस महत्वपूर्ण कॉल में ISRO के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

डॉ. उन्नीकृष्णन नायर: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के निदेशक और मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए प्रोग्राम मैनेजमेंट काउंसिल के अध्यक्ष.

एम. मोहन: लिक्विड प्रणोदन सिस्टम केंद्र (LPSC) के निदेशक.

पद्मकुमार ई.एस.: ISRO इनर्शियल सिस्टम्स यूनिट (IISU) के निदेशक.

एम. गणेश पिल्लई: ISRO के वैज्ञानिक सचिव.

एन. वेदाचलम: LPSC के पूर्व निदेशक.

Advertisements