पाकिस्तान मैच से पहले शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता की खबर सामने आई। उप-कप्तान शुभमन गिल को ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई। गिल के हाथ में लगी चोट ने अचानक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया और पूरी टीम की धड़कनें तेज कर दीं।

नेट्स पर अभ्यास के दौरान गिल गेंद का सामना कर रहे थे, तभी उन्हें चोट लगी। इसके बाद टीम के फीजियो तुरंत उनके पास पहुंचे और चोट का जायजा लिया। गिल दर्द से कराहते हुए नेट्स छोड़कर बाहर आ गए और कुछ समय तक आइस बॉक्स पर बैठे रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर भी उस दौरान उनके पास पहुंचे और उनका हालचाल जाना। साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने उन्हें पानी पिलाया।

हालांकि राहत की बात यह रही कि गिल की चोट गंभीर नहीं निकली। कुछ देर आराम करने के बाद वे दोबारा नेट्स पर लौटे और अभ्यास जारी रखा। इस दौरान टीम के फीजियो लगातार उनकी निगरानी करते रहे। अभ्यास के दौरान गिल ने जसप्रीत बुमरा की गेंदों का भी सामना किया और आत्मविश्वास के साथ शॉट खेलते दिखे। इससे साफ संकेत मिले कि उनकी फिटनेस को लेकर फिलहाल कोई बड़ी चिंता नहीं है।

गिल ने टूर्नामेंट के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उनका चोटिल होना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं था। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह खेलने के लिए फिट हैं और मैदान पर उतरेंगे।

भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला दुबई में खेला जाना है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को शिकस्त दी थी। दोनों टीमें इस समय बेहतरीन लय में हैं और यह मैच टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है। गिल की उपलब्धता से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी और फैंस भी उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते देखने के लिए उत्साहित हैं।

Advertisements
Advertisement