लगता है कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने का असर शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी पड़ने लगा है. बिल्कुल उसी तरह, जैसा करीब 11 साल पहले विराट कोहली पर दिखा था. टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी मिलने क बाद विराट कोहली का बल्ला आग उगलने लगा था. बस कुछ वही कमाल अब शुभमन गिल भी कर रहे हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में रन की बारिश कर दी है और अब कोहली का ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर किसी भारतीय कप्तान के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड कायम कर दिया.
इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल पर हर किसी की नजरें थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका टेस्ट रिकॉर्ड कोई बहुत ज्यादा असरदार नहीं था. उस पर भी एशिया से बाहर तो उनका बल्ला चला ही नहीं था और पिछले 5 साल से उन्होंने एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं किया था. खास तौर पर इंग्लैंड में तो उनके बल्ले से 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 88 रन ही निकले थे. मगर सीरीज की सिर्फ 3 पारियों में गिल ने अब पुरानी परेशानियों और आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
लीड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाकर सीरीज का जोरदार आगाज करने वाले भारतीय कप्तान गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट में भी शतक जमा दिया. मैच के पहले ही दिन शतक लगाने वाले गिल ने दूसरे दिन भी अपना जलवा जारी रखा और पहले सेशन में ही 150 रन का आंकड़ा पार कर दिया. इसके साथ ही गिल ने न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया, बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गिल का इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 147 रन था, जो उन्होंने पिछले टेस्ट में ही बनाया था.
फिर जैसे ही गिल ने 150 का आंकड़ॉ छुआ, उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गिल के नाम अब एजबेस्टन के मैदान पर बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कोहली के नाम था, जिन्होंने 2018 में हुए टेस्ट में 149 रन की पारी खेली थी. गिल से पहले इस मैदान पर शतक लगाने वाले कोहली इकलौते भारतीय कप्तान थे. वहीं इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी अब गिल के नाम हो गया है.