शटर टूटा, दुकान लूटी… मऊगंज के पटेहरा बाजार में बड़ी चोरी”

मऊगंज : जिला इन दिनों चोरी की वारदातों से दहशत में है। आए दिन हो रही घटनाएं न सिर्फ आमजन के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं.ताजा मामला जिले के पटेहरा गांव स्थित पटेहरा बाजार का है, जहां बीती रात चोरों ने ओम ज्वेलर्स नामक एक प्रतिष्ठित आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के कीमती जेवरात पार कर दिए.दुकान संचालक ने बताया कि करीब ₹1,00,000 कीमत के गहने चोरी हुए हैं, जिनमें सोने-चांदी के आभूषण प्रमुख हैं। घटना के बाद सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा हुआ और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था.

 

सबसे अहम बात यह है कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है.फुटेज में एक युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है जो रात के अंधेरे में दुकान में सेंध लगाते हुए नजर आता है.पीड़ित दुकानदार ने तत्काल मऊगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

 

मऊगंज थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है.व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है.

Advertisements