धार। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती पर 6 जुलाई शनिवार को धार स्थित निर्मिति केंद्र पर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए तुलसी,नीम, जामुन, पीपल, करंट, सीताफल अधिक के पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प मंच के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने सभी सदस्यों को दिलवाया और कहा कि भविष्य में बेहतर पर्यावरण के लिए हमें लगाना बहुत जरूरी है। इस तरह पर्यावरण को सुरक्षित करने की प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। इसके पूर्व डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी सदस्यों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच केजिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित श्रीमती मंजुला बघेल, गिरीश सोलंकी, प्रशांत रावल, राकेश तिवारी, जितेंद्र पण्डया, जगदीश कामतिया,राजेश शर्मा,,राजा शर्मा, अजय सोलंकी,नमन रावल,अजय प्रजापति,चंद्रजीत लश्करी, धर्मेंद्र शर्मा, पुनीतपांडे, संजय भट्ट, विशाल यादव, इंदर सोलंकी, राजन सिंह, कुलदीप तोमर आदि उपस्थित रहे।