SI बोले-जिम में मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आएगा, न लेनेः भोपाल में महिला स्टाफ से ट्रेनरों के बारे में की पूछताछ, एसपी ने बैठाई जांच

भोपाल में एक जिम में टीम के साथ पहुंचे एसआई (सब-इंस्पेक्टर) ने स्टाफ से कहा कि यहां न कोई मुस्लिम ट्रेनिंग देने आएगा और न ही लेने. टीम के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

पुलिस की मौजूदगी में ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिला स्टाफ से मुस्लिम ट्रेनरों के बारे में पूछताछ की. वीडियो दो दिन पुराना, हो रहा वायरल.

मामला अयोध्या नगर के एक जिम का है. दो दिन पहले एसआई दिनेश शर्मा ने टीम के साथ दबिश दी थी. यहां सोफे पर बैठकर स्टाफ के लोगों से पूछताछ की. उन्होंने किसी भी मुस्लिम और मुस्लिम ट्रेनरों को जिम में एंट्री नहीं देने के निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement