Vayam Bharat

सिद्धार्थ कुशवाहा का आरोप: “मुरैना के किसान परेशान हैं, कंसाना को जिम्मेदारी का अहसास नहीं!”

मुरैना : कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर मुरैना पहुंचे सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना पर बोला हमला, कहा अपनी जिम्मेदारियां को नहीं समझते यह कैसे मंत्री हैं लोग किससे उम्मीद करें, मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं बाकी लोग रामराज्य की कल्पना कर रहे हैं, इस राज्य में किसान परेशान है नौजवान परेशान हैं इनकी बात कौन सुनेगा.

Advertisement

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जा रहा है.जिसको लेकर आज मुरैना में कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.जिसमें सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मुरैना प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे.

वहीं उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम जनमानस की समस्याओं को लेकर 16 दिसंबर को भोपाल में होगा विधानसभा का घेराव. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को हम बताएंगे उनके 1 वर्ष की नाकामी, साथ ही विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना पर बोला हमला कहा मुरैना का किसान अन्नदाता परेशान है.

जबकि मुरैना की सुमावली से विधायक ऐंदल सिंह कंसाना खुद कृषि मंत्री हैं.और वह ध्यान नहीं दे रहे सही बात तो यह कि उनको खुद की जिम्मेदारियों का भी मालूम नहीं कि उन पर क्या जिम्मेदारी है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार की एक वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद सरकार की नाकामियों को गिनाने को लेकर 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जा रहा है जिस पर आज आयोजित हुई पत्रकार वार्ता.

Advertisements