सीधी : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना शनिवार सुबह 10 बजे के करीब सामने आई, जब महज 1 एकड़ ज़मीन के जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही चाचा पर लाठी-डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया.
हमला इतना गंभीर था कि घायल का सिर फट गया और मौके पर ही खून बहने लगा. परिजनों ने आनन-फानन में प्राइवेट ऑटो बुक कर घायल को जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है.
घायल की पहचान उदय पाल यादव के रूप में हुई है, जिन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान मीडिया को बताया कि उन पर हमला करने वाला उनका सगा भतीजा दशमत यादव है, जो उनके बड़े भाई का बेटा है. उन्होंने कहा, “मेरे ही भतीजे ने जमीन के विवाद को लेकर मुझ पर अचानक लाठी से हमला कर दिया.मैं किसी तरह जान बचाकर भागा और फिर लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया।”
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया, “घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कर ली गई है.आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है.”
गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में भय व्याप्त है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.