Left Banner
Right Banner

सीधी: सोन नदी में नहाने गए 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

मध्यप्रदेश: सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुटेली में आज दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. सोन नदी में नहाने गए 13 वर्षीय बालक के डूबने की आशंका से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.

नदी में नहाने पहुंचे बच्चे, अचानक हुआ हादसा

आज सुबह करीब 11 बजे गांव के चार छोटे बच्चों के साथ खुटेली निवासी रामकुमार कोल (उम्र 13 वर्ष) सोन नदी पर नहाने पहुंचा था. बच्चों के अनुसार, सभी ने सोन नदी में छलांग लगाई लेकिन अचानक रामकुमार गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं आया. साथ में मौजूद रोशनी कोल ने बताया कि बाकी सब सुरक्षित किनारे आ गए लेकिन रामकुमार नहीं निकला. डर के कारण उसने तुरंत घर जाकर घटना की सूचना परिजनों को दी.

किनारे पर मिली शर्ट, बढ़ी शंका

परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्चे की शर्ट नदी किनारे पड़ी हुई मिली. इससे यह आशंका और गहरी हो गई कि मासूम नदी की गहराई में समा गया है. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

पुलिस-एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर नदी में तलाशी अभियान शुरू कराया. गोताखोरों की टीम कई घंटों से तलाश में जुटी है लेकिन देर रात तक कोई नतीजा नहीं निकल सका. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तलाश जारी है और बच्चे को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

गांव में पसरा मातम

इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर कोई यही दुआ कर रहा है कि रामकुमार का जल्द से जल्द पता चल सके. ग्रामीणों का कहना है कि सोन नदी की धारा तेज और गहरी होने से अक्सर हादसे होते हैं, इसके बावजूद बच्चों का वहां नहाना खतरनाक साबित हो रहा है.

Advertisements
Advertisement