सीधी: दिनदहाड़े व्यापारी से 2.50 लाख की लूट, जंगल में गले पर चाकू अड़ाकर बदमाश फरार

सीधी: जिले में एक बड़ी आपराधिक वारदात ने व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. मड़वास थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के बर्तन व्यापारी सातेश्वर गुप्ता से अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े 2.50 लाख रुपये लूट लिए. घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे दरिया मन्ने धून्ने जंगल के पास हुई, जब व्यापारी सामान खरीदने के लिए सीधी जा रहे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी की मोटरसाइकिल रोककर तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. आरोपियों ने मारपीट की और गले पर चाकू अड़ाकर डिग्गी में रखे ढाई लाख रुपये कैश लूट लिया. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और व्यापारी वर्ग में आक्रोश देखने को मिला.

सूचना पर एडिशनल एसपी सीधी अरविंद श्रीवास्तव और एसडीओपी कुसमी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तीन बदमाशों द्वारा लूट की पुष्टि हुई है. आरोपियों ने व्यापारी से मारपीट करने के बाद रुपए लूटे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन लूटपाट और वारदातों की आशंका बनी रहती है, लेकिन पुलिस की गश्त व्यवस्था कमजोर है. राम प्रसाद पनिका नामक ग्रामीण ने कहा कि शाम ढलते ही इस रास्ते पर लोगों का निकलना असुरक्षित हो जाता है. इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

व्यापारियों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि पुलिस अपराधियों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती तो सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement