सीधी: आंध्र प्रदेश में फंसे 20 मजदूरों ने सोशल मीडिया पर मदद की लगाई गुहार, दो महीने से वेतन न मिलने की शिकायत

 

Advertisement

सीधी: जिले से एक मामला निकलकर सामने आया है. जहां सीधी जिले के विभिन्न स्थानों से आंध्र प्रदेश के अनंतापुर में 20 मजदूर फंसे हुए हैं. उनके द्वारा एक सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 2 महीने से जिस कंपनी में वह काम कर रहे हैं. उन्हें एक भी रुपए नहीं दिया गया है और खाने-पीने की भी काफी समस्या है उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले का बताया जा रहा है. जहां सीधी जिले के पैगमा,पोखरा, करौंदिया सहित विभिन्न स्थानों से लोग आंध्र प्रदेश के अनंतापुर में रोजगार की तलाश में गए थे लेकिन कंपनी के द्वारा उनका पैसा नहीं दिया जा रहा है. यह पूरा मामला ईश्वर नंदा कंपनी का बताया जा रहा है जहा काम करने के लिए मजदूर गए हुए थे.

 

यह कंपनी नेशनल हाईवे सड़क का निर्माण कार्य करती है लेकिन मजदूरों को आज दो महीना से वेतन नहीं दिया गया. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है और सीधी जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है.

इस पूरे विषय पर सीधी कलेक्टर के द्वारा बताया गया है. कि वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई है और कंपनी के कर्मचारियों से बात की गई है और उनका वेतन तत्काल देने की बात निकाल कर सामने आई है जल्द ही उनका वेतन दिया जाएगा.

Advertisements