सीधी: सांप के काटने से 28 वर्षीय महिला की मौत, समय पर इलाज न मिलने से गई जान

सीधी: जिले की ग्राम पंचायत ऐंठी के ग्राम कतरी कड़ी में एक दुखद हादसे में 28 वर्षीय महिला संगीता सिंह पत्नी राजबहादुर सिंह की मौत हो गई. उनकी मौत जहरीले सांप के काटने से हुई और समय पर उपचार न मिल पाने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. जानकारी के अनुसार, संगीता सिंह अपने कच्चे मकान में सो रही थीं, जब छप्पर से एक विषैला सांप नीचे गिरा और उन्हें डस लिया.

Advertisement

परिजन उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाना चाहते थे, लेकिन गांव के दूर-दराज और दुर्गम इलाके में स्थित होने और रात में परिवहन की सुविधा न होने के कारण वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके. ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जहां बरसात के मौसम में सांप व अन्य जहरीले जीव-जंतु घरों में घुस आते हैं. ऐसे हादसे इस मौसम में आम हो जाते हैं, लेकिन बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों की जान पर बन आती है.

गांव की आबादी लगभग 1500 है, लेकिन यहां न तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और न ही कोई स्थायी चिकित्सकीय सुविधा. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि ग्राम कतरी कड़ी में शीघ्र ही एक शासकीय अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और समय पर इलाज उपलब्ध हो सके.

Advertisements