सीधी: तेज रफ्तार के कारण ऑटो पलटने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

सीधी : जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है जानकारी के मुताबिक सभी लोग प्रयागराज से अपने घर वापस लौट रहे थे रेलवे स्टेशन पर ऑटो में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी वजह से ऑटो वाहन में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. जिन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला ग्राम जोबा से निकलकर सामने आ रहा है. जहां डागा निवासी कई लोग प्रयागराज गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे और सभी ट्रेन के माध्यम से वापस अपने घर की ओर आ रहे थे. तभी रेलवे स्टेशन से एक ऑटो वाहन में सवार होकर अपने घर की तरफ जा जाने लगे तभी अचानक ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसकी वजह से वाहन में सवार प्रेमवती केवट और गुलाबिया केवट और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया जहां पर गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है. बता दें कि दोनों महिलाओं को सिर में गंभीर चोट लगी है वहीं दो लोगों का हाथ फैक्चर हो गया है.

 

इस पूरे मामले पर मझौली पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई है कि महाकुंभ स्नान करके सभी लोग वापस लौट रहे थे तभी रेलवे स्टेशन से एक ऑटो वाहन में सवार होकर घर की ओर जाने लगे तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसकी वजह से तीन लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.

Advertisements