सीधी: 60 साल का तस्कर, घर से कर रहा था गांजे की बिक्री, पुलिस ने दबोचा

सीधी : जिले में कुसमी पुलिस ने गांजा बिक्री करते एक आरोपी को पुलिश ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, कुसमी थाना क्षेत्र के मेडरा का रहने वाला देवचरन यादव पिता बालकरन यादव उम्र 60वर्ष अपने मेडरा घर से गांजा बिक्री कर रहा था.

Advertisement

जिसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर के द्वारा लगी. कुसमी थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी के घर में दबिश दी. उस दौरान आरोपी देवचरन यादव के कब्जे से पुलिस ने 650 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजारू कीमत 11हजार से अधिक है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पुलिश को कुछ सुराग हाथ लगे है जिस पर कार्यवाही अभी कुसमी पुलिश करने जा रही है.

इस मामले में देवचरण यादव की गिरफ्तारी हुई है. और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिश ने की गई है. कुशमी पुलिस के द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही करने से अपराधियो मे हडकंप का माहौल है.इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नंद प्रकाश सिंह रामेश्वर सिंह कमलेश प्रजापति एवं आरक्षक दिनेश सिंह दिनकर द्विवे पंकज सिंह शिवराम वैश्य की भूमिका अहम रही है.

Advertisements