सीधी : जादू टोने के शक में 65 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर की हत्या, परिवारवालों पर भी किया जानलेवा हमला

 

Advertisement

सीधी : जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम मेडरा के पिपरहा में जादू-टोने के शक में एक महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतका चिराऊंजिया सिंह पर आरोपियों ने टोना-टोटका करने का आरोप लगाते हुए हमला किया. इस हमले में महिला के पति मान सिंह, बेटे उदयभान सिंह और पोते पृथ्वीराज सिंह को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है.

पिपरहा गांव से आए थे हमलावर

पीडित परिवार आराधना सिंह ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर उसके ससुराल वालों पर हमला किया. मुख्य आरोपियों पुष्पराज दिलीप संतोष, अजय सिंह और इंद्रभान सिंह सहित अन्य हमलावर ग्राम पिपरहा से आए थे जो अलग अलग गांव के थे. पहले उन्होंने महिला के पति मान सिंह, जो लकवाग्रस्त थे, उनको वहीं पीटा और फिर वृद्ध को मेडरा और वहा से वाइक से लाकर पास के अपने घर पिपरहा मोहल्ले में लाकर फिर मारा जिससे महिला की मौत हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच 

थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने बताया कि महिला की हत्या के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुरी तरह पीटा गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा.

कुसमी एसडीओपी रोशनी ठाकुर कुसमी थाना पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ मामले की जांच कर रही है पूरे एंगल से जांच की जा रही है. वही संदेहियो को  हिरासत में  लेकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Advertisements