Left Banner
Right Banner

सीधी : स्कूल से वापस आ रहे बच्चे को बाइक ने मारी ठोकर, बच्चे का पैर हुआ फ्रैक्चर 

सीधी: जिले के ग्राम पडखुरी में स्कूल से घर वापस आ रहे एक बच्चे को तेज रफ्तार बाइक सवारने ठोकर मार दिया. जिसकी वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर फैक्चर हो गया और उसे सीने पर चोट आई है. इसे इलाज करने के लिए उसके पिता के द्वारा जिला अस्पताल सीधी लाया गया है जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

 

बच्चू साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा बच्चा रोज की भांति दोपहर 1 बजे स्कूल से घर वापस आ रहा था.तभी उसे सीधी की तरफ जा रहे एक बाइक चालक ने ठोकर मार दिया. ठोंकर इतनी तेज थी की बच्चा 30 मीटर दूर जाकर गिरा. जिसकी वजह से उसका बाया पैर फैक्चर हो गया है तो वही सीने पर चोट भी आई है. ठोकर मारने के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला है.

 

थाना प्रभारी जमोड़ी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चों को ठोकर मारने के बाद बाइक चालक भाग निकला है. जिसकी हम तलाश कर रहे हैं वहीं बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों का नाम आदर्श साहू है और यह घटना आज मंगलवार के दिन की है.

Advertisements
Advertisement