सीधी: जिले के सोनगढ़ गांव में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब छत्रपति यादव नामक व्यक्ति अपनी बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पल्सर बाइक का चालक तेज गति से आ रहा था और नियंत्रण खो बैठा, जिससे उसकी बाइक सीधे छत्रपति यादव से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छत्रपति यादव सड़क पर मुंह के बल गिर गए. हादसे में उनके चेहरे, आंख, नाक और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं.
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक सहायता दी और एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल, सीधी पहुंचाया. अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति यादव की हालत चिंताजनक है. उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों ने बाइक चालक की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.