सीधी: जिले के ग्राम खजूरिहा, थाना मड़वास में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. गांव की 26 वर्षीय महिला पूजा कुशवाहा, पिता भैया लाल कुशवाहा घर में खाट पर सो रही थी, तभी अचानक एक जहरीला सांप खाट पर चढ़ आया और उसे डस लिया. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है.
गांववालों के मुताबिक, क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जहरीले जीव-जंतु अब सूखे और सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों की ओर आने लगे हैं. इसी दौरान जहरीला सांप महिला के खाट पर पहुंच गया. घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पूजा को मड़वास अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल सीधी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. बृजेश पांडे ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया, तब तक उसके शरीर में जहर काफी हद तक फैल चुका था. डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जीवन की जंग हार गई. घटना के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.