Left Banner
Right Banner

सीधी: राजस्थान मिष्ठान भंडार में एक महिला के साथ की गई अभद्रता, दुकान संचालक ने जमकर की पिटाई

सीधी: मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिले की राजस्थान मिष्ठान भंडार में एक महिला के साथ अभद्रता करता एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में नजर आया महिला के द्वारा जब विरोध किया गया तो उसके साथ अभद्र व्यवहार उस व्यक्ति ने किया. जिसकी शिकायत महिला ने दुकान संचालक से की दुकान संचालक के द्वारा जब उसे मना किया गया तो उसके द्वारा गाली गलौज की गई और दुकान संचालक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.

दरअसल पूरा मामला जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिहारी के पास स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार से निकलकर सामने आ रहा है जहां एक महिला मिठाई खरीदने के लिए मिष्ठान भंडार में गई हुई थी तभी वहां पर उपस्थित एक व्यक्ति नशे की हालत में था और उस ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और छेड़छाड़ करने लगा महिला के द्वारा जब विरोध किया गया तो उसके साथ गाली गलौज की गई महिला ने मिष्ठान भंडार के मालिक को यह बात बताई तो मालिक के द्वारा जब विरोध किया गया तो आरोपी के द्वारा गाली गलौज करने लगा इसके बाद दुकान संचालक और उनके साथियों के द्वारा जमकर वहीं पर उसकी पिटाई कर दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और विवेचना में जुटी है.

इस पूरे विषय को लेकर के जमोड़ी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा गया है कि एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार आरोपी के द्वारा किया जा रहा है आरोपी पर मामला पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement