सीधी: जिले में एक मामला निकलकर सामने आया है. जहां बाणसागर की नहर में डूबने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके शव को बरामद कर लिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है.
दरअसल पूरा मामला रामपुर नैकिन के ग्राम पकरिहा से निकलकर सामने आ रहा है. जहां पर बाणसागर की नहर बहती है. उसी में एक व्यक्ति अज्ञात कारण की वजह से गिर गया था. जिसकी लाश को ग्राम शिल्परा में देखा गया वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा एसडीईआरएफ की टीम एवं होमगार्ड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर होमगार्ड की टीम पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद मृत व्यक्ति की लाश को बाहर निकलने का कार्य किया गया है या पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत से निकाल कर सामने आया है.
वही मरने वाले का नाम राजरूप यादव पिता जगतधारी यादव उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन पकरिहा बताया जा रहा है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से वह नहर में गिरे हैं जिसकी जानकारी पुलिस जुटाने में लगी है.
इस पूरे मामले को लेकर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है, कि नहर में गिरने की वजह से व्यक्ति की मौत होना बताया गया था. जिसकी लाश को बरामद कर लिया गया है वही व्यक्ति किस कारण से नहर में गिरा है इसकी पता की जा रही है.